Friday, Apr 26 2024 | Time 10:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हथियारों के बरामदगी मामले में आपूर्तिकर्ता के खिलाफ आरोप-पत्र

हथियारों के बरामदगी मामले में आपूर्तिकर्ता के खिलाफ आरोप-पत्र

पटना 22 नवंबर (वार्ता) बिहार के पूर्णिया जिले में अत्याधुनिक हथियारों एवं कारतूसों की बरामदगी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज पटना स्थित विशेष अदालत में कथित आपूर्तिकर्ता निंगखंग संगटाम के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया।

विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पंद्रह) दीपक कुमार की अदालत में यह आरोप-पत्र एनआईए ने भारतीय दंड विधान, शस्त्र अधिनियम और विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप निरोधक अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में दायर किया है।

आरोप के अनुसार, बिहार के पूर्णिया जिले में स्थानीय पुलिस ने बायसी थाना क्षेत्र स्थित दालकोल जांच चौकी के नजदीक गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन से भारी संख्या में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और एके-47 के कारतूस बरामद किए थे। वाहन से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया था कि उक्त हथियार एवं कारतूस नागा उग्रवादियों के सहयोग से म्यांमार सीमा से तस्करी कर लाई गई थी, जिन्हें माओवादी एवं आपराधिक गिरोह के सरगनाओं को डिलिवरी की जानी थी। इस मामले में कई अन्य लोगों के खिलाफ पूर्व में आरोप-पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

सं सूरज

वार्ता

image