Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
image
खेल


चौरसिया फिर बने इंडियन ओपन के ‘चैंपियन’

चौरसिया फिर बने इंडियन ओपन के ‘चैंपियन’

गुड़गांव ,12 मार्च (वार्ता) गत चैंपियन भारत के एसएसपी चौरसिया ने अपना करिश्माई प्रदर्शन बरकरार रखते हुए डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 17.50 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि वाले हीरो इंडियन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को सात शॉट के बड़े अंतर के साथ अपना खिताब बरकरार रखा। चौरसिया ने आज अपना तीसरा राउंड सुबह चार अंडर 68 के स्कोर पूरा किया और फिर चौथे राउंड में एक अंडर-71 का कार्ड खेलकर खिताब अपने नाम कर लिया। चौरसिया का कुल स्कोर 10 अंडर 278 रहा। चौरसिया ने इस तरह शानदार अंदाज में अपने खिताब का बचाव कर लिया। चौरसिया ने चार राउंड में 72,67,68 और 71 के कार्ड खेले। कोलकाता के 38 वर्षीय चौरसिया को इस खिताबी जीत से 291,660 डालर ( लगभग एक करोड़ 94 लाख रुपये) की भारी भरकम पुरस्कार राशि मिली। चौरसिया ने अपनी इस जीत को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत बताते हुए कहा,“ लगातार अपना मेजर खिताब जीतना एक खास उपलब्धि है। यह एक मुश्किल गोल्फ कोर्स था जिसके कारण यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत बन जाती है।” चाैरसिया के खिताब जीतते ही भारत के मेजर कहे जाने वाले इंडियन ओपन में भारतीयों की खिताबी हैट्रिक पूरी हो गयी। चौरसिया ने 2016 में और अनिर्बाण लाहिड़ी ने 2015 में यह खिताब जीता था। चौरसिया इस तरह इंडियन ओपन में अपना खिताब बचाने वाले दूसरे भारतीय और ओवरआल तीसरे खिलाड़ी बन गये। भारत के ही ज्योति रंधावा ने 2006-07 में दिल्ली गोल्फ क्लब में लगातार वर्षों में खिताब जीता था जबकि जापान के केंजी होसोइशी ने 1968-69 में लगातार खिताब जीता था। चैंपियन बने चौरसिया इस जीत के बाद एशियन टूर की आर्डर आफ मेरिट में 301323 डालर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। उनसे आगे अब अमेरिका के डेविड लिपस्की (333330 डालर) हैं।

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image