Friday, Apr 26 2024 | Time 23:50 Hrs(IST)
image
राज्य


डाकू नहीं, अब विकास है चित्रकूट की पहचान: योगी

डाकू नहीं, अब विकास है चित्रकूट की पहचान: योगी

चित्रकूट 09 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश की पौराणिक नगरी चित्रकूट समेत अन्य तीर्थस्थलों को सजाने संवारने के सरकार के संकल्प को दोहराते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी दस्यु गिरोह के आतंक का शिकार रहे चित्रकूट में आज विकास चरम पर है।

श्री योगी ने निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पूरे प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर किया है वहीं चित्रकूट के समग्र विकास के लिए टेबल टॉप एयरपोर्ट,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, रोपवे परिक्रमा मार्ग का निर्माण करने के साथ रामघाट का सुंदरीकरण और चित्रकूट के चारों तरफ बाईपास सड़क का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि इस अमृत महोत्सव काल में देश के प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ लोगों को जोड़ने का कार्य किया है आज अयोध्या के बाद मथुरा वृंदावन को सजने संवारने का काम किया जा रहा है। चित्रकूट के विकास को और गति देने के लिए चित्रकूट विकास बोर्ड की भी स्थापना कर दी गई है। चित्रकूट विकास बोर्ड के माध्यम से चित्रकूट के एक-एक स्थान को विकसित किया जाएगा।

श्री योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से व्यापारियों का व्यापार बढ़ाया जाएगा वही यहां के निवासियों के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब मैं 6 वर्ष पूर्व चित्रकूट आया था तो शाम को 7:00 बजे के बाद लोगों के घरों में ताले पड़ जाते थे व्यापारी दुकान बंद करके घर चले जाते थे और अब आज बीते 6 वर्षों में पूरे चित्रकूट को दादू और डाकुओं से मुक्त कर दिया है। अब ना तो यहां कोई दादू है और ना ही यहां कोई डाकू।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट से नगर पालिका के प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता राजापुर के प्रत्याशी संजीव मिश्रा मानिकपुर की प्रत्याशी बिट्टी कोल और मऊ के प्रत्याशी अमित द्विवेदी को एवं सभी सदस्यों को भारी मतों से विजई बनाने की गुजारिश की है। भारी भीड़ ने योगी आदित्यनाथ का अभूतपूर्व स्वागत किया और उनके जिताने की मांग पर जोरदार नारे लगाकर समर्थन दिया।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
साबरमती रोलिंग स्टॉक डिपो में उपलब्ध हैं अत्याधुनिक सुविधाएं

साबरमती रोलिंग स्टॉक डिपो में उपलब्ध हैं अत्याधुनिक सुविधाएं

26 Apr 2024 | 11:35 PM

अहमदाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन परियोजना की परिचालन संबंधी जरुरतों के अनुसार बिना किसी बाधा के एकीकृत करने हेतु डिजाइन साबरमती रोलिंग स्टॉक डिपो में ट्रेनसेट के हल्के और भारी रखरखाव दोनों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

see more..
कार्यकर्ता की मेहनत ही उसकी पहचान और वह अवश्य देती है परिणाम-भजनलाल

कार्यकर्ता की मेहनत ही उसकी पहचान और वह अवश्य देती है परिणाम-भजनलाल

26 Apr 2024 | 11:21 PM

जयपुर, 26 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

see more..
image