Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:03 Hrs(IST)
image
खेल


बुधवार को अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएगा सीओए

बुधवार को अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएगा सीओए

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का 33 महीनों तक संचालन देखने के बाद प्रशासकों की समिति (सीओए) बुधवार को अपनी जिम्मेदारियों से तब मुक्त हो जाएगी जब सौरभ गांगुली के नेतृत्व में बोर्ड के नये पदाधिकारी अपना कार्यभार संभालेंगे।

गांगुली आधिकारिक रूप से बीसीसीआई के नये अध्यक्ष बन जाएंगे और इसके साथ ही सीओए का बीसीसीआई पर से संचालन समाप्त हो जाएगा। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि गांगुली के नेतृत्व में नये पदाधिकारियों के आने के बाद से ही विनोद राय की अध्यक्षता वाला सीओए अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएगा।

सर्वाेच्च न्यायालय ने इसके साथ ही सीओए के निवर्तमान सदस्यों को राहत प्रदान करते हुये साथ ही कहा कि राय और उनके सहयोगियों के खिलाफ सीओए के रूप में उनकी किसी भी गतिविधि को लेकर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। उच्चतम न्यायालय ने साफ शब्दों में कहा कि सीओए के खिलाफ व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकेगी।

उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा,“ नये पदाधिकारियों के अपना पदभार संभालने के साथ ही सीओए का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और वह अपनी सभी बाध्यताओं से मुक्त हो जाएंगे। समिति के खिलाफ सीओए के रूप में उनके किसी भी कार्य को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।”

लोढा समिति की सिफारिशों को लागू कराने के लिये चार सदस्यीय सीओए का गठन जनवरी 2017 में किया गया था। बाद में इसके दो सदस्य विक्रम लिमये और रामचंद्र गुहा ने अपने पदों को छोड़ दिया था जबकि राय और डायना इडुलजी अपने पदों पर बने रहे थे। फरवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने सीओए के तीसरे सदस्य के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडगे की नियुक्ति की थी।

राज प्रीति

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image