Friday, Apr 26 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कांग्रेस कैब के खिलाफ संयुक्त संघर्ष का करेगी नेतृत्व : रमेश

कांग्रेस कैब के खिलाफ संयुक्त संघर्ष का करेगी नेतृत्व : रमेश

गुवाहाटी, 30 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) का विरोध करेगी और संसद में विधेयक पारित कराने के विरोध के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ एकजुट लड़ाई का नेतृत्व करेगी।

श्री रमेश ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस शिवसेना, जनता दल जैसी पार्टियों के साथ बातचीत कर रही है, जो इस विधेयक के खिलाफ संयुक्त लड़ाई के लिए एकजुट हैं। उन्होंने विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति को जांच के लिए भेजे जाने की भी मांग की।

भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए श्री रमेश ने कहा कि भगवा पार्टी कैब और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का इस्तेमाल देश के आर्थिक संकट से ध्यान हटाने के लिए एक हथियार के रूप में कर रही है।

कांग्रेस नेता ने देश का आर्थिक विकास पूरी तरह से रुक जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने अर्थव्यवस्था को अधिकतम सीमा तक नुकसान पहुंचाया है।

संजय.श्रवण

वार्ता

image