Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जनविरोधी : प्रेमचंद्र

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जनविरोधी : प्रेमचंद्र

पटना 15 जून (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को जनविरोधी बताते हुए सरकार से बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस लेने तथा पेट्रोल-डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की मांग की।

श्री मिश्रा ने यहां सोमवार को कहा कि पिछले आठ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है इसके कारण इनके दाम पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। कोरोना के समय में आम जनता पर यह दोहरी मार है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सबसे नीचे है तो ऐसे में लोगों को सस्ता पेट्रोल और डीजल क्यों नहीं मिल रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की जनविरोधी सोच तथा ज्यादा कर वसूलकर खुद का खजाना भरने की प्रवृत्ति के कारण उपभोक्ताओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। यदि अन्य पदार्थों की तरह पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में सरकार लायी होती तो लोगों को अपेक्षाकृत सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलता।

शिवा सूरज

जारी वार्ता

image