Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कन्या भूण हत्या की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी-ठकराल

कन्या भूण हत्या की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी-ठकराल

जयपुर, 24 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनआरएच) के निदेशक नरेश ठकराल ने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने एवं कन्या भूण हत्या की रोकथाम में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आमजन के साझे प्रयासों की सख्त आवश्यकता है।

श्री ठकराल ने आज यहां राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि बेटियां आज चिकित्सा, अंतरिक्ष, अनुसंधान, खेल, रक्षाबल और पुलिस जैसी सेवाओं में भी नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी छात्राओं से स्वयं के गुणों को पहचानते हुये उन्हें और मजबूत कर जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान प्रारम्भ कर प्रसव पूर्व निधान तकनीक अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) की प्रभावी क्रियान्विति की जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य में संचालित निरोगी राजस्थान अभियान के बारे में भी जानकारी दी।

रामसिंह

वार्ता

image