Friday, Apr 26 2024 | Time 21:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,24 घंटों में 502 नये मामले

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,24 घंटों में 502 नये मामले

लखनऊ 05 जून (वार्ता) लाकडाउन के पांचवे चरण के पहले सप्ताह से ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के रिकार्ड 502 नये मामलों और 12 मौतों ने सरकार की चिंता बढ़ायी है।

प्रदेश में अभी सिर्फ सार्वजनिक परिवहन के साधनों को पूरी क्षमता के साथ सवारी ढोने की इजाजत दी गयी है जबकि सरकार आठ जून से पार्क,माल और पूजा स्थलों काे आम जनता के लिये खोलने की योजना बना रही है। सरकारी और निजी दफ्तरों के खुलने से सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ी है। जिला प्रशासन की लाख कवायद के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं वहीं रोडवेज की अधिसंख्य बसों में सेनेटाइजर का सर्वथा अभाव है जबकि सिटी बसों और आटो रिक्शा में भी सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शाम छह बजे तक 502 नये मरीजों की पहचान की जा चुकी थी। इसके साथ ही राज्य में कुल काेरोना संक्रमितों की संख्या 9733 हो गयी है हालांकि इनमें से 5648 स्वस्थ भी हो चुके है जबकि 257 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार विभिन्न कोविड अस्पतालों में 3828 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में अब तक 2719 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। अब तक तीन लाख 32 हजार 717 नमूने टेस्टिंग के लिये भेजे गये है जिसमें तीन लाख 32 हजार 126 नमूनों निगेटिव पाये गये हैं वहीं 2858 की रिपोर्ट का इंतजार है।

उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटों में नोएडा में 51 नये मरीज मिले जबकि कानपुर में 48 और जौनपुर में 41 मरीजों की पहचान की गयी। इस दौरान लखनऊ में 18,गाजियाबाद और बिजनौर मे 19-19,आजमगढ़ में 17,गाजीपुर में 16, आगरा,मथुरा और वाराणसी में 13-13 नये मरीज पाये गये।

सूत्रों ने बताया कि गुरूवार शाम छह बजे से आज शाम छह बजे तक मेरठ,गाजियाबाद में दो-दो मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि आगरा,नोएडा,वाराणसी,गोरखपुर,जालौन,झांसी,औरैया और चंदौली में एक एक मरीज की मृत्यु हो गयी। आगरा में अब तक सर्वाधिक 928 कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है जिनमें 777 स्वस्थ भी हो चुके है जबकि 48 की मृत्यु हो चुकी है।

उन्होने बताया कि नोएडा के अस्पतालों में 292 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि कानपुर में 142,मेरठ में 122, आगरा में 103,गाजियाबाद में 130,लखनऊ में 116,जौनपुर में 137,बस्ती में 169,अमेठी में 151,आजमगढ़ में 114 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रदीप

वार्ता

image