Friday, Apr 26 2024 | Time 16:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 6657, तीन की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 6657, तीन की मौत

जयपुर 23 मई (वार्ता) राजस्थान में 163 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 6657 पहुंच गयी वहीं अब तक 156 लोगों की मौत हो गयी।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में पांच, जोधपुर में 23, पाली में 19, जालोर में 13, उदयपुर में13, राजसमंद में 14, नागौर में 17, कोटा में 10, अजमेर में पांच,बीकानेर में तीन, सिरोही में चार, बाडमेंर में छह, डूंगरपुर में 10, झुंझुनू में छह, झालावाड में चार, धौलपुर में दो, सीकर में दो, चित्तौडगढ, बांसवाडा, भीलवाडा, भरतपुर में एक-एक करोनो संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार जयपुर में षास्त्रीनगर भट्टा बस्ती की रहने वाली 50 वर्षीय महिला, षिवाजी नगर निवासी 35 वर्षीय पुरूष तथा एवं कोटा निवासी 60 वर्षीय महिला कोरोना पाॅजिटिव मरीज की आज मौत हो गयी। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 156 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 284, अलवर में 40, बांसवाडा में 85, बारां मे पांच, बाडमेर में 76, भरतपुर में 135 भीलवाडा में 100, बीकानेर में 75, चित्तौडगढ में 170, चुरू में 64, दौसा 41, धौलपुर मे 38, डूंगरपुर में 312, गंगानगर में एक, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1720, जैसलमेर में 64, जालोर में 149, झालावाड 56, झुंझुनू में 83, जोधपुर में 1186, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 369, नागौर में 273, पाली मे 276, प्रतापगढ में 12 राजसमंद 83 सवाई माधोपुर में 17, सीकर में 79, सिरोही 100, टोंक में 159 उदयपुर में 458 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख तीन हजार 935 सैंपल लिए जिसमें से 6657, पाॅजिटिव दो लाख 92 हजार 384 नेगेटिव तथा चार हजार 894 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस दो हजार 806 है।

रामसिंह पारीक

वार्ता

image