Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीकानेर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में साइकिल रैली निकाली

बीकानेर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में साइकिल रैली निकाली

बीकानेर, 29 जून (वार्ता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में रतन बिहारी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक साईकिल रैली निकाली गयी। साइकिल रैली में भाग लेते हुए राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों मे लगातार वृद्धि कर जनता पर अनावश्यक बोझ डालने का काम किया जिससे आम आदमी में भारी पीड़ा व असंतोष व्याप्त हैं।

उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर देशवासी कोरोना महामारी एवं आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वही दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों तथा उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क पर बार.बार वर्द्धि कर मुनाफाखोरी का काम कर रही हैं।

रैली में शामिल पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों मे बेतहाशा बढ़ोतरी से किसान और आम आदमी की कमर तोड़ दी हैं परंतु केन्द्र सरकार कोई सुध नही ले रही। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ, राजकुमार किराडू ,बीकानेर लोकसभा काँग्रेस प्रत्याशी मदन मेघवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, जावेद परिहार सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

संजय रामसिंह

वार्ता

image