Sunday, Jun 4 2023 | Time 22:11 Hrs(IST)
image
खेल


डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास

डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास

जोहानसबर्ग, 31 दिसंबर (वार्ता) अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। डिकॉक पितृत्व अवकाश के कारण दूसरे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से विदाई लेने का फ़ैसला कर लिया है। वह दक्षिण अफ़्रीका के लिए सफ़ेद गेंद क्रिकेट में मौज़ूद रहेंगे।

डिकॉक ने क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (सीएसए) की ओर से जारी एक बयान में कहा, "यह ऐसा फ़ैसला नहीं है जिस पर मैं आसानी पहुंच गया हूं। मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए। साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अब हम अपने परिवार को उससे आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं चाहता हूं कि हमारे पास हमारे जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय और जगह हो।"

उन्होंने कहा,"मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। मैंने उतार-चढ़ाव, उत्सव और यहां तक कि निराशाओं का भी आनंद लिया है, लेकिन अब मुझे कुछ ऐसा मिला है जो मुझे और भी अधिक पसंद है।ज़िंदगी में आप समय के सिवाए कुछ भी ख़रीद सकते हैं और इस समय, उनके लिए सही करने का समय है जो मेरी ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं। मैं इस मौक़े पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो शुरू से ही मेरी टेस्ट क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं। मेरे कोचों, टीम के साथियों, विभिन्न प्रबंधन टीमों और मेरे परिवार और दोस्तों के लिए। अगर मेरे पास आप लोगों का साथ नहीं होता तो मैं ख़ुद को साबित नहीं कर सकता था।"

डी कॉक ने कहा,"यह मेरे करियर का अंत नहीं है। मैं सफ़ेद गेंद क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा और अपने देश के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहूंगा। मैं अपनी टीम के सभी साथियों को इस सीरीज़ के आने वाले दो मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी से अब वनडे और टी20 में मुलाक़ात होगी।"

29 वर्षीय डिकॉक ने 2021 की शुरुआत साउथ अफ़्रीका के अस्थायी टेस्ट कप्तान के रूप में की थी और इस प्रारूप से संन्यास लेकर इसे समाप्त किया। उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों में 50% जीत के रिकॉर्ड के साथ दक्षिण अफ़्रीका का नेतृत्व किया। दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को घर में 2-0 से हराया लेकिन पाकिस्तान से उसी अंतर से हार गया।

डिकॉक ने कोविड-19 महामारी में बायो बबल जीवन के प्रतिबंधों पर चिंता व्यक्त की थी और उन्हें दक्षिण अफ़्रीका की वनडे टीम में श्रीलंका और नीदरलैंड के ख़िलाफ़ आराम दिया गया था।

राज

जारी वार्ता

More News
फ्रेंच ओपन : खचानोव ने रखा अंतिम-आठ में कदम

फ्रेंच ओपन : खचानोव ने रखा अंतिम-आठ में कदम

04 Jun 2023 | 8:14 PM

पेरिस, 04 जून (वार्ता) रूस के कारेन खचानोव ने रविवार को फ्रेंच ओपन में अपना विजय रथ आगे बढ़ाते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में इटली के लोरेंज़ो सोनेगो को मात दी।

see more..
ईलम चंद इन्सां ने ओपन नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनिशप में जीते चार गोल्ड

ईलम चंद इन्सां ने ओपन नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनिशप में जीते चार गोल्ड

04 Jun 2023 | 7:25 PM

सिरसा 04 जून (वार्ता) कहते हैं कि अगर इंसान के हौसले बुलंद हों तो आगे बढऩे में कभी उम्र आड़े नहीं आती तथा अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह साबित कर दिखाया है 90 बसंत देख चुके व्योवृद्ध खिलाड़ी ईलम चंद इन्सां ने। ईलम चंद इन्सां ने न केवल अपनी उम्र के बल्कि अपने पोतों की उम्र के प्रतिद्वंद्वियों को हरा कर मेडलों के चौहरे शतक लगा चुके हैं।

see more..
वितिदसर्न ने जीता साल का दूसरा खिताब

वितिदसर्न ने जीता साल का दूसरा खिताब

04 Jun 2023 | 6:36 PM

बैंकॉक, 04 जून (वार्ता) थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने रविवार को अपने घरेलू टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन 2023 के फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग के ली चियुक यू को हराकर साल का दूसरा खिताब जीत लिया।

see more..
जॉश हेज़लवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर

जॉश हेज़लवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर

04 Jun 2023 | 6:31 PM

बेकनहम, 04 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड एड़ी की चोट के कारण भारत के खिलाफ सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को यह जानकारी दी।

see more..
हिना ने अंडर-20 चैंपियनशिप में जीता भारत का पहला स्वर्ण

हिना ने अंडर-20 चैंपियनशिप में जीता भारत का पहला स्वर्ण

04 Jun 2023 | 6:25 PM

येचिओन (कोरिया), 04 जून (वार्ता) भारत की हिना मलिक ने रविवार को यहां एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता।

see more..
image