Friday, Apr 26 2024 | Time 19:33 Hrs(IST)
image
खेल


बैठकों में मांकेडिड नहीं करने पर हुआ था फैसला: शुक्ला

बैठकों में मांकेडिड नहीं करने पर हुआ था फैसला: शुक्ला

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर के ‘मांकेडिड विवाद’ के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि सभी आईपीएल कप्तानों को नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज़ से बाहर निकल गये बल्लेबाज़ों को खेल भावना के तहत रनआउट नहीं करने की हिदायत दी गयी थी।

बीसीसीआई अधिकारी और आईपीएल चेयरमैन ने ट्विटर पर अश्विन के फैसले पर असंतोष जताते हुये लिखा,“ मुझे याद है कि कप्तानों और मैच रेफरियों की बैठक में यह फैसला लिया गया था जिसमें मैं भी मौजूद था कि यदि कोई बल्लेबाज़ नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज़ से बाहर निकल जाए तो उसे खेल भावना के तहत आउट न किया जाए।”

शुक्ला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,“यह बैठक कोलकाता में हुयी थी जिसमें आईपीएल टीमों के कप्तानों ने हिस्सा लिया था जिनमें महेंद्र सिंह धोनी अौर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे।” आईपीएल अधिकारी ने लिखा कि संभवत: आईपीएल के किसी एक संस्करण की पूर्वसंध्या पर यह बैठक हुयी थी जो कोलकाता में हुयी थी।

पंजाब के कप्तान अश्विन जब 13वें ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे थे तब उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोस बटलर को क्रीज़ से बाहर निकले हुये देखा और बल्लेबाज़ को रनआउट कर दिया। मैदानी अंपायर ने इसे लेकर थर्ड अंपायर से राय मांगी जिन्होंने नियमानुसार बटलर को आउट कर दिया।

आईपीएल में यह अपने आप में पहला वाक्या है जिस पर अश्विन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अश्विन के बटलर को रनआउट करने के बाद मैच का पासा पलट गया और पंजाब ने वापसी करते हुये 14 रन से करीबी जीत हासिल कर ली।

राजस्थान के कोच पैडी उप्टन ने तो इस मामले में अश्विन के चरित्र पर ही सवाल उठा दिया और मैच के बाद उनसे हाथ मिलाते समय अश्विन को कुछ शब्द कहे जो भारतीय स्पिनर को नागवार गुजरे। राजस्थान के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने कहा कि वह इस मामले में टिप्पणी नहीं कर सकते और इस पर कोई भी कदम उठाना आईपीएल का काम है।

मैच के बाद बटलर ने अश्विन से हाथ तो मिलाया लेकिन उनकी तरफ देखा नहीं।

 

More News
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
image