Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:31 Hrs(IST)
image
खेल


दिल्ली गोल्फ क्लब के खिलाफ खड़े हुये दिल्ली के गोल्फर

दिल्ली गोल्फ क्लब के खिलाफ खड़े हुये दिल्ली के गोल्फर

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) राशिद खान, शमीम खान, कपिल कुमार और हनी बैसोया जैसे दिल्ली के दिग्गज गोल्फरों ने दिल्ली गोल्फ क्लब पर उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुये अपनी आवाज़ बुलंद की है।

राशिद, शमीम और बैसोया सहित दिल्ली गोल्फ क्लब से तैयार लगभग 20 गोल्फरों ने गुरूवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली गोल्फ क्लब प्रबंधन पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि क्लब प्रबंधन इस गोल्फ कोर्स से बने दिल्ली के प्रोफेशनल गोल्फरों के साथ अन्याय कर रहा है।

इन गोल्फरों ने अपने वकीलों की टीम के साथ कहा,“क्लब प्रबंधन देश के लिये खेलने वाले और देश के लिये गौरव लाने वाले इन प्रोफेशनल गोल्फरों को गोल्फ कोर्स में अभ्यास करने और खेलने से रोक रहा है जिसका उनके करियर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।”

एशियाई चैंपियन और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राशिद और राष्ट्रीय चैंपियन शमीम ने कहा,“क्लब प्रबंधन भारत सरकार के दिशा निर्देशों की खुलकर अवहेलना कर रहा है। इस गोल्फ कोर्स को खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये करोड़ों की जमीन दी गयी लेकिन एक प्राइवेट क्लब की तरह चल रहा दिल्ली गोल्फ कोर्स खिलाड़ियों को ही खेलने नहीं दे रहा है।”

खिलाड़ियों के वकीलों ने कहा,“शिकायत और सरकार के दखल के बाद 10 फीसदी कोटे का प्रावधान तो किया लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। हालत यह है कि इस क्लब में खेल टूर्नामेंटों से होने वाली आय मात्र 44 लाख रूपये है जबकि खाने-पीने से होने वाली कमाई 13.15 करोड़ रूपये है। हम यह सवाल भी उठाते हैं कि आखिर कैसे 2012 में दिल्ली गोल्फ क्लब की लीज़ शहरी विकास मंत्रालय ने 2050 तक के लिये बढ़ा दी।”

इस गोल्फ क्लब से तैयार हुये कई गोल्फरों को दिल्ली गोल्फ क्लब की अोर से एक निर्देश दिया गया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें 31 जनवरी तक खेलने का अधिकार दिया जाता है लेकिन उनके प्रदर्शन की समीक्षा के बाद ही उन्हें आगे खेलने के अधिकार दिये जाएंगे।

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image