Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:27 Hrs(IST)
image
खेल


शौरी-राणा के अर्धशतकों से संभली दिल्ली

शौरी-राणा के अर्धशतकों से संभली दिल्ली

मोहाली, 04 जनवरी (वार्ता) कप्तान ध्रुव शौरी (96 रन) और नीतीश राणा (नाबाद 64) के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए और बी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को चार विकेट पर 195 रन बनाकर अपनी स्थिति संभाल ली।

दिल्ली ने पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 67.3 ओवर में चार विकेट खोकर 195 रन बना लिये हैं। वह अभी पंजाब के स्कोर से 118 रन दूर है। राणा 138 गेंदों में आठ चौके लगाकर 64 रन पर नाबाद हैं। ओपनर अनुज रावत शून्य पर आउट हुये जबकि कुनाल चंदीला और शौरी ने दूसरे विकेट के लिये 62 रन जोड़े। चंदीला ने 31 रन बनाये जबकि कप्तान शौरी ने 186 गेंदों में 13 चौके लगाकर 96 रन बनाये। उन्हें अकुल पंडोव ने शतक से चार रन पहले ही मार्कंडेय के हाथों कैच करा दिया।

इससे पहले पंजाब ने अपनी पहली पारी में 99.3 ओवर में 313 रन बनाये। पंजाब की पहली पारी में गुरकीरत सिंह ने 65 रन और कप्तान मनदीप सिंह ने 81 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। अनमोलप्रीत सिंह ने 45 रन और नौवें नंबर के अकुल पंडोव ने नाबाद 44 रन की उपयोगी पारियों से टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

दिल्ली की ओर से तेजस बरोका ने 45 रन पर तीन विकेट और कुंवर बिधूड़ी ने 62 रन पर तीन विकेट निकाले। सुबोध भाटी को दो विकेट और सिमरनजीत सिंह तथा विकास मिश्रा को एक एक विकेट हाथ लगा। पंजाब ने सुबह पारी की शुरूआत आठ विकेट पर 266 रन से आगे की थी और आखिरी दो खिलाड़ियों ने 39 रन और जोड़े।

प्रीति

जारी वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image