Friday, Apr 26 2024 | Time 15:13 Hrs(IST)
image
खेल


विश्वकप टीम में शामिल करने की मांग नहीं की थी : डीविलियर्स

विश्वकप टीम में शामिल करने की मांग नहीं की थी : डीविलियर्स

जोहानसबर्ग, 12 जुलाई (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के विश्वकप में निराशाजनक प्रदर्शन के बीच एक खबर ने काफी हंगामा मचाया था कि एबीडी विलियर्स अपना संन्यास तोड़कर टीम में वापस आना चाहते हैं। लेकिन अब डीविलियर्स ने खुद एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने विश्वकप टीम में शामिल किए जाने की मांग नहीं की थी।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीविलियर्स ने रहस्योद्घाटन किया है कि मई 2018 में जिस दिन उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय संन्यास की घोषणा की थी उस दिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से एक व्यक्ति ने निजी रुप से उनसे कहा था कि उनके लिए विश्वकप में खेलने के दरवाजे खुल हुए हैं।

डीविलियर्स ने कहा कि उस दिन उन्होंने तब हां कहा था लेकिन साथ ही जोर दिया था कि वह इस तरह विश्वकप टीम में शामिल होने के लिए नहीं कहेंगे। डिविलियर्स ने हालांकि उस व्यक्ति का नाम बताने से इंकार कर दिया जिन्होंने उनके सामने यह प्रस्ताव रखा था।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “इसी कारण उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस से आईपीएल के दौरान सामान्य तौर पर बातचीत की थी और दोहराया था कि वह विश्वकप चयन के लिए तभी उपलब्ध रहेंगे जब जरुरत होगी।”

उन्होंने कहा, “उसके बाद के समय में सीएसए और मेरे बीच किसी तरह का संपर्क नहीं हुआ। ना मैंने उन्हें संपर्क किया और ना ही उन्होंने मुझसे संपर्क किया। मैं अपना फैसला कर चुका था और टीम कोच ओटिस गिब्सन तथा कप्तान डू प्लेसिस के मार्ग दर्शन में आगे बढ़ रही थी।”

डीविलियर्स ने स्पष्ट किया कि उन्होंने टीम में शामिल किए जाने की कोई मांग नहीं की थी। उन्होंने कहा, “मैं टूर्नामेंट से ठीक पहले विश्वकप टीम में शामिल नहीं होना चाहता था और ना ही मुझे शामिल किए जाने की उम्मीद थी। मेरे अंदर ऐसी कोई लालसा भी नहीं थी।”

उन्होंने कहा कि वह अब यह बयान इसलिए जारी कर रहे हैं कि विश्वकप के दौरान इस मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था और वह नहीं चाहते थे कि इस खबर के सामने आने के बाद टीम के विश्वकप अभियान पर कोई असर पड़े।

 

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

25 Apr 2024 | 11:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को शेष बचे हुए आईपीएल 2024 के लिए अनुबंधित किया है।

see more..
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
image