Friday, Apr 26 2024 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


61 क्रय केंद्रों पर लगी ड्रायर, नमी वाले धान को सुखाकर की जाएगी खरीद : सुशील

61 क्रय केंद्रों पर लगी ड्रायर, नमी वाले धान को सुखाकर की जाएगी खरीद : सुशील

पटना 30 अक्टूूबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि राज्य में 61 केंद्रों पर ड्रायर मशील लगा दी गई है और अब नमी वाले धान को सुखाकर खरीद की जाएगी।

श्री मोदी ने यहां सहकारिता एवं खाद्य,उपभोक्ता संरक्षण विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ 15 नवंबर से प्रारंभ होने वाली धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि 18-18 लाख रुपये की लागत से राज्य के 61 क्रय केन्द्रों पर ड्रायर मशीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मानक से अधिक नमी की स्थिति में भी धान को सुखाकर किसानों से खरीद की जायेगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां चावल प्राप्ति के बाद प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) को भुगतान करने में महीनों लग जाते थे वहीं इस साल एसएफसी को तीन दिन के अंदर और धान खरीद के 48 घंटों में किसानों को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर के पहले धान की कुटाई के लिए चावल मिलों को पैक्सों से सम्बद्ध करने का निर्देश दिया गया।

सूरज

जारी (वार्ता)

image