Friday, Apr 26 2024 | Time 19:38 Hrs(IST)
image
खेल


आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज

नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी जिसके कारण इस सीरीज से किसी भी टीम को कोई अंक नहीं मिला।

न्यूजीलैंड ने दो मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीती। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट अंतिम दिन वर्षा के कारण ड्रा रहा था। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में इस समय भारत 360 अंकों के साथ सबसे आगे है। ऑस्ट्रेलिया 176 अंकों के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड 60 अंकों के साथ तीसरे, श्रीलंका 60 अंकों के साथ चौथे और इंग्लैंड 56 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, बंगलादेश और दक्षिण अफ्रीका का अभी तक खाता नहीं खुला है।

हाल में भारत और बंगलादेश, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान तथा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज हुई। वेस्टइंडीज ने लखनऊ में एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को हराया लेकिन अफगानिस्तान के टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होने के कारण वेस्टइंडीज को कोई अंक नहीं मिला। भारत ने बंगलादेश को 2-0 से और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान कोे 2-0 से हराया।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बेशक टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं लेकिन दोनों के बीच यह सीरीज चैंपियनशिप से बाहर थी। दरअसल सभी टीमों को अगस्त 2019 से जून 2021 तक टेस्ट चैंपियनशिप में कुल छह सीरीज खेलनी है जिसमें तीन सीरीज घर और तीन सीरीज विदेशी जमीन पर होनी हैं।

इंग्लैंड की इस सीरीज के बाद तीन सीरीज विदेशी जमीन पर होनी है जिसमें उसे दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत में खेलना है। यही कारण था कि इस सीरीज को इंग्लैंड के विदेशी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रखा गया। सीरीज बेशक न्यूजीलैंड के पक्ष में रही लेकिन मेजबान न्यूजीलैंड को इस सीरीज से कोई अंक नहीं मिला।

दोनों देशों के बोर्डों ने टेस्ट चैंपियनशिप शुरु होने से पहले ही इस सीरीज को मंजूरी दे दी थी जिसके कारण यह टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं बन पायी।

राज, शोभित

वार्ता

More News
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
image