Friday, Apr 26 2024 | Time 20:38 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड 353 पर ढेर, न्यूजीलैंड ने 144 पर गंवाये 4 विकेट

इंग्लैंड 353 पर ढेर, न्यूजीलैंड ने 144 पर गंवाये 4 विकेट

माउंट मानगनुई, 22 नवंबर (वार्ता) टिम साउदी (88 रन पर 4 विकेट) और नील वेगनर (90 रन पर 3 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समेट दी। हालांकि दिन के खेल की समाप्ति तक मेज़बान टीम ने भी 144 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 124 ओवर में 353 रन बनाये। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दिन की समाप्ति तक चार विकेट पर 144 रन बना लिये हैं। कीवी टीम अब भी इंग्लैंड के स्कोर से 209 रन पीछे है और उसके केवल छह विकेट शेष हैं। बल्लेबाज़ हैनरी निकोल्स 26 रन तथा बीजे वाटलिंग 6 रन पर नाबाद हैं और उनपर तीसरे दिन टिककर रन बनाने की जिम्मेदारी रहेगी।

न्यूजीलैंड की पारी की शुरूआत खराब रही और जीत रावल(19) तथा टॉम लाथम (8) ने पहले विकेट के लिये केवल 18 रन जोड़े। सैम करेन ने लाथम को बोल्ड कर सस्ते में आउट किया। कप्तान केन विलियम्सन ने फिर 85 गेंदों में सात चौके लगाकर 51 रन बनाये लेकिन वह भी करेन का शिकार बन गये। केन ने रावल के साथ दूसरे विकेट के लिये 54 रन और रॉस टेलर(25 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 34 रन की साझेदारियां कीं। इंग्लिश टीम के लिये करेन ने 28 रन पर दो विकेट लिये। जैक लीच और स्टोक्स को एक एक विकेट मिला।

सुबह इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी की शुरूआत कल के चार विकेट पर 214 रन से आगे की। कीवी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने नाबाद 67 और ओली पोप ने 18 रन से पारियों को आगे बढ़ाया। स्टोक्स ने 146 गेंदों में 12 चौके लगाकर 91 रन की पारी खेली जिन्हें टिम साउदी ने पांचवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया। पोप भी 29 रन बनाकर साउदी का शिकार बने। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की।

मध्यक्रम के कुछ खिलाड़ियों के निराश करने के बाद जोस बटलर ने नौवें विकेट के लिये जैक लीच के साथ 52 रन की उपयोगी साझेदारी की। बटलर ने 70 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 43 रन बनाये। लीच 18 रन पर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लिये साउदी ने 32 ओवरों में 88 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की। वेगनर ने 90 रन देकर तीन और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने 41 रन पर दो विकेट निकाले। ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।

प्रीति

वार्ता

More News
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

26 Apr 2024 | 7:45 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image