Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:09 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड ने रोका भारत का विजय रथ

इंग्लैंड ने रोका भारत का विजय रथ

लीड्स, 18 जुलाई (वार्ता) लेग स्पिनर आदिल राशिद (49 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद जो रुट (नाबाद 100)और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 88)के बीच तीसरे विकेट के लिए 186 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को तीसरे और निर्णायक वनडे में आसानी से आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है।

इंग्लैंड ने पहला वनडे हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले दो वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड ने इस सीरीज जीत के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और टीम इंडिया का लगातार नौ सीरीज जीतने का क्रम थाम लिया। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज जीत से ट्वंटी 20 सीरीज में भारत से 1-2 से मिली हार का बदला भी चुका लिया।

भारत ने कप्तान विराट कोहली (71) के शानदार अर्धशतक और ओपनर शिखर धवन (44) तथा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (42) के उपयोगी योगदान से 50 ओवर में आठ विकेट पर 256 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन रुट और मोर्गन की कमाल की बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने 44.3 ओवर में दो विकेट पर 260 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनों टीमें अब एक अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।

भारतीय गेंदबाज खास तौर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाए जैसा राशिद ने भारतीय बल्लेबाजों पर छोड़ा था। विराट को बोल्ड करने वाली राशिद की गेंद की तुलना शेन वार्न की बाल ऑफ द सेंचुरी से की जा सकती है। ओपनर जेम्स विंस 27 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 27 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 13 गेंदों में सात चौके उड़ाते हुए 30 रन ठोके। बेयरस्टो को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया।इंग्लैंड ने 74 रन तक दो विकेट गंवाए लेकिन इसके बाद रुट और मोर्गन ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय फील्डरों का प्रदर्शन भी खराब रहा और उन्होंने उदारता से कैच भी टपकाये। रुट ने 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 100 और मोर्गन ने 108 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 88 रन बनाये। दोनों ने 35.2 ओवर में 186 रन की अविजित साझेदारी की। भारत की तरफ से चहल 10 ओवर में 41 और कुलदीप 10 ओवर में 55 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। ठाकुर ने 48 रन पर एक विकेट लिया। इससे पहले विराट ने वनडे सीरीज का अपना दूसरा अर्धशतक बनाया लेकिन वह ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर लेग स्पिनर आदिल राशिद की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हुए जब भारतीय टीम को उनसे आखिरी ओवर तक टिके रहने की जरूरत थी। विराट ने 72 गेंदों पर 71 रन की पारी में आठ चौके लगाए। शिखर ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। शिखर 49 गेंदों में सात चौकों की मदद से 44 रन बनाकर बेन स्टोक्स के थ्रो पर रन आउट हो गए। पिछले मैच में धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेलने वाले पूर्व कप्तान धोनी ने 66 गेंदों में चार चौकों के सहारे 42 रन का योगदान दिया।

राज प्रीति

जारी वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image