खेलPosted at: Aug 30 2018 4:01PM Shareइंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को पहले क्षेत्ररक्षणसाउथम्पटन, 30 अगस्त (वार्ता) इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले क्षेत्ररक्षण करने उतरेगी। पांच मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। विराट की अगुवाई में यह पहला मौका है जब उन्होंने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने नाटिंघम में पिछला मैच जीता था। विराट ने कहा कि वह परिस्थितियों के हिसाब से खेलेंगे। साथ ही उन्होंने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पूरी तरह फिट बताया। प्रीति वार्ता