Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार

आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार

भीलवाडा 01 मई (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने कल भीलवाड़ा में आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी को छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के राजसमंद चौकी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने आज बताया कि भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित कालिका होटल के संचालक चांदमल सुवालका ने एसीबी की राजसमंद चौकी में शिकायत की थी कि भीलवाड़ा आबकारी विभाग में तैनात प्रहराधिकारी सुरेश जाट का पिता रामकरण जाट होटल में अवैध रूप से शराब बेचने पर परेशान नहीं करने के बदले 10 हजार रुपये महीने की रिश्वत मांग रहा था। चार हजार रुपये वह दे चुका है और छह हजार रुपये और मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई, तब ब्यूरो के दल ने जाल बिछाते हुए देर रात सुरेश जाट को होटल के पास ही सुवालका से छह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसके भीलवाड़ा और झुँझनू स्थित आवासों की तलाशी ली जा रही है।

image