Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही करके देश के साथ धोखा करने की नाकाम कोशिश : चौधरी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही करके देश के साथ धोखा करने की नाकाम कोशिश : चौधरी

बाड़मेर 05 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।

श्री चौधरी ने आज एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है, इसीलिए यह केवल प्रधानमंत्री की जिंदगी से खिलवाड़ ही नहीं है, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है। उन्होंने चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया, वह देश में पहले कभी नहीं हुआ।

श्री चौधरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को पंजाब के फिरोजपुर जिले में रोके जाने की घटना पंजाब कांग्रेस सरकार की ओछी मानसिकता और डर को दर्शाती है। पंजाब के विकास में बाधक बनने वाली कांग्रेस सरकार को विधानसभा चुनाव में वहां की जनता सबक सिखाने को तैयार है।

भाटी रामसिंह

वार्ता

image