Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:13 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


फारूक ने पत्नी के साथ कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

फारूक ने पत्नी के साथ कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

श्रीनगर, 02 मार्च (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने पत्नी के साथ श्रीनगर में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली।

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज उनके पिता (85) और माता ने कोविड-19 की पहली खुराक ली। श्री अब्दुल्ला ने कहा, “अगर वह टीके की खुराक ले सकते हैं, तो आप भी ले सकते हैं।”

उमर ने ट्वीट किया, “श्रीनगर के एसकेआईएमएस के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद। आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मां ने कोविड-19 की पहली खुराक ली। मेरे पिता ने किडनी ट्रांसप्लांट कराया है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हैं। अगर वह टीके की खुराक ले सकता है तो आप भी ले सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि युवाओं से पहले बुजुर्ग लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने की जरूरत है और यह भावनात्मक नहीं बल्कि वैज्ञानिक आंकड़ों पर आधारित तथ्य है।

प्रियंका, यामिनी

वार्ता

image