Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:21 Hrs(IST)
image
खेल


जीत का चौका लगाना चाहेगा एफसी गोवा

जीत का चौका लगाना चाहेगा एफसी गोवा

चेन्नई, 25 दिसम्बर (वार्ता) दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में गुरुवार को यहां जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले अपने अगले मैच में एफसी गोवा की चुनौती का सामना करेगी। मेहमान गोवा की नजरें जीत का चौका लगाकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी होंगी। गोवा इस समय लगातार तीन जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर कायम हैं।

सीजन के शुरुआती चार मैचों में चेन्नइयन ने केवल एक अंक हासिल किया था, लेकिन नए कोच ओवेन कॉयले के आने के बाद से टीम पिछले चार मैचों से अजेय चल रही है और इन मैचों में उसने दो जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं। चेन्नइयन इस समय अंक तालिका में आठवें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वह छठे स्थान पर पहुंच जाएगी। हालांकि दो बार की चैंपियन के लिए यह आसान नहीं होगा।

चेन्नइयन को अपने स्टार फॉरवर्ड नेरीजुस वाल्सकिस से काफी उम्मीदें होंगी, जो पिछले चार मैचों में पांच गोल कर चुके हैं और शीर्ष स्कोरर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। चेन्नइयन को डिफेंस में एली साबिया की कमी खलेगी।

सर्जियो लोबेरा की टीम एफसी गोवा भी शानदार फॉर्म में हैं और टीम ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं। उसने अपने पिछले मैच में ओडिशा को 3-0 से हराया है। टीम की नजरें अब जीत का चौका लगाकर टॉप चार में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी हुई हैं। चेन्नई में गोवा का रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने लीग चरण के दौरान यहां पांच में से चार मैच जीते हैं।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image