Friday, Apr 26 2024 | Time 16:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रदूषित पानी से मरने वालों के परिजनों को आर्थिक सहायता: बोम्मई

प्रदूषित पानी से मरने वालों के परिजनों को आर्थिक सहायता: बोम्मई

बेंगलुरू, 06 जून (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रायचूर में दूषित पानी से तीन लोगों की जान जाने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

श्री बोम्मई ने सोमवार को यहां अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ितों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग से मामले की गहनता से जांच और तकनीकी रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने विभाग से कहा कि रायचूर के सभी वार्डों के पानी के नमूनों की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों की कोई खामी है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए डीवाईएसपी के नेतृत्व वाली पुलिस जांच भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संध्या, उप्रेती

वार्ता

image