Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पन्द्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से

पन्द्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से

जयपुर 14 जनवरी (वार्ता) राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरु होगा।

यह सत्र संक्षिप्त होगा जिसके पहले दिन प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलायेंगे। इसके अगले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डा़ सी पी जोशी के नाम पर सहमति बनी हैं। उन्होंने बताया कि विधायक महेश जोशी सरकारी मुख्य सचेतक तथा विधायक महेन्द्र चौधरी उपमुख्य सचेतक होंगे।

माना जा रहा है कि गहलोत सरकार द्वारा हाल में लिये निर्णय निकाय चुनाव के लिए शैक्षणिक योग्यता समाप्त करने, महापौर का चुनाव सीधे जनता से कराने आदि विधेयक लाये जा सकते हैं।

इस सत्र में विपक्ष किसानों के कर्ज माफ, युवाओं को रोजगार, अवैध बजरी खनन एवं यूरिया की किल्लत आदि मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

image