Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:15 Hrs(IST)
image
राज्य


दिशा दुष्कर्म मामले के आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारे गए: पुलिस आयुक्त

दिशा दुष्कर्म मामले के आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारे गए: पुलिस आयुक्त

हैदराबाद, 06 दिसंबर (वार्ता) तेलंगाना के पुलिस आयुक्त वी सी सज्जानार ने शुक्रवार को कहा कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक की दुष्कर्म और जलाकर हत्या मामले के चारों आरोपी शुक्रवार को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारे गये।

श्री सज्जानार ने यहां पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पुलिस ने काफी संयम बरता था और चारों आरोपियों ने पुलिस पर पत्थरों और डंडों से हमला किया तथा पुलिसकर्मियों के हथियार छीन कर गोलीबारी की थी। यह घटना उस वक्त की है जब पुलिस दल इन चारों को घटनास्थल पर लेकर जाकर अपराध का सीन रिक्रिएट करा रहा था।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पथराव की घटना में एक पुलिस उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल घायल हुआ है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एक अस्पताल में भेज दिया गया है। यह गोलीबारी सुबह पौने छह बजे से सवा छह बजे के बीच हुई थी।

उन्होंने पुलिस टीम की कुछ सोशल मीडिया पर की जा रही आलोचनाओं पर कहा, “कानून ने अपना काम किया है और बस मैं यही कहना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पिछले चार दिनों से उनसे पूछताछ कर रही थी तथा 10 सदस्यीय पुलिस टीम उन्हें अपराध स्थल पर ले जाकर दिशा का मोबाइल फोन, घड़ी और पावर बैंक की तलाश में गयी थी जो उन्हाेंने चिकित्सक को जलाने के बाद वहीं छिपा दिया था।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image