Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:02 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में कोरोना से चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 159 हुई

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 159 हुई

श्रीनगर ,10 जुलाई (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दो और कुपवाडा और अनंतनाग में एक-एक मरीज की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 159 हो गयी है।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 9500 से अधिक हो गयी है। प्रदेश में 36 दिनों में कोरोना के संक्रमण से 123 और 50 दिनों में 143 लोगों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाडा के डाडसन निवासी 75 वर्षीय बजुर्ग व्यक्ति को निमोनिया, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित होने पर चार जुलाई को एस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था। मरीज का कोरोना परीक्षण भी पॉजिटिव आया था जिसमें आज अपराह्न मौत हो गयी।



सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय महिला जिसे गत बुधवार को एसएचएमएस अस्पताल से वक्ष अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी आज सुबह नौ बजे मौत हो गयी। वह कोरोना के अलावा निमोनिया से भी ग्रसित थी।

वहीं श्रीनगर के हब्बा कादल निवासी कोरोना मरीज को वक्ष रोगी अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था। वह उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह से भी पीड़ित था। मरीज की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उसने भी आज सुबह दम तोड़ दिया।

इसके अलावा अनंतनाग के कोकरनाग निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को चार जुलाई को निमोनिया से पीड़ित होने पर सीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज का भी काेरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था और उसकी गुरुवार देर रात मृत्यु हो गयी।

इस सप्ताह के शुरुआती चार दिनों में प्रदेश में 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिनमें बारामूला में सात, श्रीनगर में चार, बडगाम तथा गुलगाम में क्रमशः दो-दो, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, जम्मू तथा बांदीपोरा में क्रमशः एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है, जबकि इस जानलेवा विषाणु के कारण सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की जान चली गई है।

केन्द्रशासित प्रदेश में अब तक जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में जहां कोरोना के संक्रमण से 15 लोगोें की जान चली गयी वहीं कश्मीर क्षेत्र के इतने ही जिलों से अभी तक 144 मरीजों की मौत हो गई है

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image