Friday, Apr 26 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किन्नौर के तरांडा में कार खाई में गिरी, चार युवकों की मौत, एक घायल

किन्नौर के तरांडा में कार खाई में गिरी, चार युवकों की मौत, एक घायल

शिमला, 28 नवम्बर(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तरांडा में बुधवार देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क जाने से इसमें सवार पांच में से चार लोगों लोगाें की मौत हो गई है तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।



पुलिस ने बताया कि कार में चालक समेत पांच युवक किन्नौर के सांगला में एक विवाह समारोह में शरीक होने के बाद वापिस लौट रहे थे कि शिमला से किन्नौर और काजा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर तरांडा मंदिर के पास एक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में रामपुर के नीनू गांव निवासी रणबीर (21) , गौरव(21), रवि कुमार(18) और दिल्ली निवासी जावेद खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल है जाे चमत्कारिक रूप से कार के लुढ़कने के साथ ही बाहर निकल आया। उसे रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीएम भाबा नगर मनमोहन सिंह ने मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 15-15 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

सं.रमेश1715वार्ता

image