Friday, Apr 26 2024 | Time 22:51 Hrs(IST)
image
खेल


धोनी के संन्यास पर चयनकर्ताओं से राय लेंगे गांगुली

धोनी के संन्यास पर चयनकर्ताओं से राय लेंगे गांगुली

कोलकाता, 17 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि वह राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति के सदस्यों से पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में उनकी राय जानेंगे और इसके बाद ही इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।

गांगुली ने पत्रकारों से कहा, “मैं जब 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से मिलूंगा तो इस बारे में उनसे उनकी राय पूछूंगा। मैं यह जानने की कोशिश करुंगा कि चयनकर्ता इस बारे में क्या विचार रखते हैं और इसके बाद में अपनी राय रखूंगा।”

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली एकमात्र उम्मीदवार हैं और 23 अक्टूबर को बीसीसीआई की आम सभा में उनके नए अध्यक्ष बनने की घोषणा कर दी जाएगी।

गांगुली ने बुधवार को साथ ही कहा कि वह इस बारे में धोनी से बात करेंगे और पूछेंगे कि वह क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हमें यह भी देखना होगा कि धोनी क्या चाहते हैं। मैं उनसे भी बात करुंगा और पूछूंगा कि वह क्या चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते हैं।”

पूर्व कप्तान ने कहा, “चूंकि मैं इस मामले में कहीं भी नहीं था तो यह मामला मेरे लिए अभी तक स्पष्ट नहीं था। लेकिन अब मैं इस स्थिति में हूं कि इस बारे में विचार कर सकता हूं और इसके बाद में इस पर निर्णय लूंगा।” उन्होंने कहा कि वह अध्यक्ष पद संभालने के बाद चयनकर्ताओं और कप्तान से इस बारे में बात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद से ही धोनी मैदान में नजर नहीं आए हैं। धोनी को बंगलादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल करने की संभावना भी कम ही जतायी जा रही है।

बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 24 अक्टूबर को होने वाली बैठक में हो सकता है। चयनकर्ताओं ने कहा है कि वे अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्वकप को देखते हुए टीम का चयन करेंगे।

शोभित राज

वार्ता

More News
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 10:07 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

26 Apr 2024 | 8:39 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) टोक्यो ओलंपियन नेत्रा कुमानन ने शुक्रवार को फ्रांस के हायरेस में ‘लास्ट चांस रेगाटा’ में ओलंपिक क्वालीफायर के नौकायन मुकाबले में भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया।

see more..
रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

26 Apr 2024 | 8:34 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पिछले लगातार दो मुकाबलों में हराने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) शनिवार को अपने घरेलू मैदान में मजबूत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

see more..
image