Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
खेल


गौतम ने लिये 6 विकेट, भारत ए की स्थिति नियंत्रित

गौतम ने लिये 6 विकेट, भारत ए की स्थिति नियंत्रित

वानगरेई, 02 दिसंबर (वार्ता) भारत ए के स्टार आॅफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम(139 रन पर 6 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुये विपक्षी टीम को रोकने की कोशिश की लेकिन न्यूजीलैंड ए के लिये कैम फ्लेचर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी से मेजबान टीम को पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड ए ने पहली पारी में 131.4 ओवर में 398 रन बनाये जबकि दिन की समाप्ति तक भारत ए ने दूसरी पारी में 14 ओवर में 38 रन बनाकर एक विकेट गंवा दिया। मेहमान टीम अभी न्यूजीलैंड ए से 37 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष है। भारत ए के बल्लेबाज़ ओपनर रवि कुमार समर्थ 27 रन और अंकित बावने पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। अभिमन्यु ईश्वरन 24 गेंदों में केवल दो रन बनाकर डग ब्रेसवेल की गेंद पर सस्ते में आउट हुये।

इससे पहले सुबह न्यूजीलैंड ए ने अपनी पारी को कल के 121 रन पर तीन विकेट से आगे बढ़ाया। टिम सीफर्ट 55 रन और रचिन रवींद्रा 05 रन पर नाबाद थे। रवींद्र हालांकि अपने स्कोर में इजाफा नहीं कर सके और गौतम ने उन्हें करूण नायर के हाथों कैच कराकर कल के स्कोर पर आउट कर दिया। सीफर्ट ने 198 गेंदों में 13 चौके लगाकर 86 रन की पारी खेली। हालांकि सीफर्ट अपने शतक को पूरा नहीं कर सके और रजनीश गुरबानी ने पवेलियन भेज दिया।

न्यूजीलैंड ए ने 165 रन पर पांच विकेट गंवाए। इसके बाद फ्लेचर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुये 221 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाये। यह उनका प्रथम श्रेणी में दूसरा शतक है। उनके साथ दूसरे छोर पर डग ब्रेसवेल ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। काइल जेमिसन ने भी अर्धशतक बनाया और 78 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

जेमिसन को भी गौतम ने अपना शिकार बनाया। इसके अलावा वैन वोकरमैन(शून्य), लॉकी फग्यूसन(20) के विकेट भी गौतम ने लिये और न्यूजीलैंड की पारी 398 पर समेट दी। भारतीय टीम की ओर से गौतम ने 139 रन पर छह विकेट लिये और सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोहम्मद सिराज को भी दो विकेट मिले।

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image