Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
खेल


गिल, डीन और फेबिद चूके, चेतन ने जीता चौथा राउंड

गिल, डीन और फेबिद चूके, चेतन ने जीता चौथा राउंड

बेंगलुरू, 24 नवंबर (वार्ता) टीम एमआएफ के चेतन शिवराम और बिक्कू बाबू ने अधिकांश दिग्गजों के पुल आउट का फायदा उठाते हुए रविवार को यहां याच क्लब एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप का चौथा राउंड अपने नाम कर लिया।

इन दोनों चालकों ने अपने सह-चालकों के साथ रेड्स टीम के लिए पहला और दूसरा स्थान हासिल किाय। पांचवें और चौथे स्थान से शुरुआत करते हुए चेतन और बिक्कू ने अपनी गाड़ी को तमाम मुश्किलों से बचाए रखते हुए के-1000 रैली में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया।

डिफेंडिंग चैम्पियन और ओवरनाइट लीडर गौरव गिल उन बड़े चालकों में शामिल हैं, जो रेस से हटने पर मजबूर हुए। पहले दिन की मुश्किलों को झेलने के बाद गौरव की कार दूसरे दिन स्टार्ट भी नहीं हुई। इससे एमआरएफ के चालकों को आगे निकलने और खिताब पर कब्जा करने का मौका मिल गया।

अक्षरा के चेतन शिवराम ने इसी अंदाज में राउंड-2 भी जीता था। वह इस जीत के साथ ओवरआल आईएनआरसी चैम्पियनशिप लीडर बन गए हैं। वह तथा उनके साथी चालक दिलीप शरण ने अपनी कटेगरी में (आईएनआरसी-3) में जीत हासिल की। इन दोनों ने 1.47.37.300 घंटे का ओवरआल समय निकाला।

चेतन और दिलीप का यह समय दूसरे स्थान पर आए डॉक्टर बिक्कू बाबू और उनके साथी चालक मिलेन जार्ज (टीम चैम्पियंस) के समय से सिर्फ 12 सेकेंड अधिक रहा। दिन के पहले स्टेज में डॉक्टर की टीम चेतन से पहले पहुंची। इसके अलावा डॉक्टर की टीम ने अंतिम राउंड में भी चेतन से पहले फिनिशलाइन पार किया लेकिन उनका यह प्रदर्शन चेतन और उनके सहचालक के प्रदर्शन को दोयम साबित करने के लिए काफी नहीं रहा।

इस शॉक एक्जिट के बाद जेके टायर समर्थित एक और चालक डीन मास्कारेनहास पर नजरें थीं लेकिन वह भी एसएस5 तक ही जा सके। इसके बाद सबके नजरें चैम्पियनशिप लीडर फेबिद अहमर पर जाकर टिकीं लेकिन एमआरएफ का यह चालक भी खराब किस्मत का मारा साबित हुआ। इनकी कार अगले ही राउंड में पंक्चर का शिकार हुई। इस कारण फेबिद रेस से बाहर होने पर मजबूर हुए।

एसयूवी चैलेंज में टीम चैम्पियंस के ही गगन कारुमबेयाह ने पहला स्थान हासिल करते हुए 2019 की ट्रॉफी अपने नाम की।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image