Friday, Apr 26 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कथा के माध्यम से बहन,बेटियों की सुरक्षा का संदेश दे- बेबी रानी मौर्या

कथा के माध्यम से बहन,बेटियों की सुरक्षा का संदेश दे- बेबी रानी मौर्या

हरिद्वार 07 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य शनिवार को खन्नानगर ज्वालापुर में आयोजित कार्यक्रम में कथा के माध्यम से बहन बेटियों के सम्मान का संदेश देने की भी अपील की।

श्री राम कथा में बतौर मुख्य अतिथि पहुँची श्रीमती मौर्या ने समाज के वर्तमान परिपेक्ष में कथा व्यास साध्वी विश्वेश्वरी देवी से अपने कथा के माध्यम से बहन बेटियों के सम्मान का संदेश देने की भी अपील की। उन्होंनें कहा कि माता-बहनों का सम्मान करना हमारी संस्कृति रही है फिर क्यों बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रदर्शनों की आवश्यकता समाज को पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि कथा सुनने आये सभी भक्तज बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा लेकर जायें तभी पुरषोत्तम भगवान की इस कथा सार्थकता है। श्रीमती मौर्य ने कथा सुनने के बाद भगवान श्री राम की आरती की। उन्हाेंने भगवान श्री राम के जीवन को आदर्श बताया।

इस अवसर पर कथा आयोजकों ने श्रीमती मौर्या को शॉट ओढ़कर स्वागत किया।

सं राम

वार्ता

image