Friday, Apr 26 2024 | Time 22:56 Hrs(IST)
image
खेल


सीजन के पहले मैच में अपने घर में चेन्नइयन से भिड़ेगा गोवा

सीजन के पहले मैच में अपने घर में चेन्नइयन से भिड़ेगा गोवा

फातोर्दा, 22 अक्टूबर (वार्ता) बीते साल फाइनल खेलने वाले एफसी गोवा को बुधवार को अपने घर में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी के खिलाफ खेलते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अपने अभियान का आगाज करना है।

गौर्स नाम से मशहूर यह टीम नए सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। चेन्नइयन एफसी ने चौथे सीजन का खिताब जीता था लेकिन पांचवें सीजन में वह अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी। अब यह टीम हालांकि नई सरंचना में सबके सामने है। यह टीम यह साबित करने के लिए बेताब है कि बीता सीजन उनकी काबिलियत की कहानी हरगिज नहीं कहता।

मजेदार बात यह है कि दोनों टीमों के मैनेजर सर्गियो लोबेरा और जॉन ग्रेगरी अपने-अपने क्लबों के साथ लीग में तीसरे सीजन में प्रवेश कर चुके हैं। गोवा ने लीग में हमेशा से स्थिर प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उसके सभी देशी और विदेशी खिलाड़ी आज उसके साथ हैं।

फेरान कोरोमिनास, हुगो बाउमोस, अहमद जाहो और इदु बेदिया गोवा के साथ तीसरे सीजन में खेल रहे हैं। मंडार राव देसाई, शेरिटन फर्नांडिस, लेनी रोड्रिग्ज, जैकीचंद सिंह के रूप में उसके पास स्तरीय भारतीय खिलाड़ी हैं जो लोबेरा की खेल की शैली से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

लोबेरा ने कहा, “मैच से पहले की तैयारी शानदार है। हमारी टीम अच्छी स्थिति में है। हमारा हर खिलाड़ी बेहतरीन पेशेवर है। मैं प्री सीजन से खुश हूं लेकिन मेरे लिए पहला मैच काफी अहम है। हम अच्छा खेल दिखाएंगे और तीन अंक लेने का पूरा प्रयास करेंगे।”

दूसरी ओर, चेन्नइयन एफसी ने बीते सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद खुद को नए सिरे से खड़ा किया है। जॉन ग्रेगरी ने अपनी विदेशी खिलाड़ियों की फौज को पूरी तरह बदल दिया है। छह विदेशी खिलाड़ियों में एली साबिया ही ऐसे हैं, जो पुराने हैं। यहां तक कि भारतीय खिलाड़ियों को भी बदल दिया गया है। विशाल कैथ, लालियाजुआला चांग्ते, एडविन वैन्सपॉल औ्र रहीम अली अब ग्रेगरी की टीम में हैं।

ग्रेगरी ने कहा, “हम बिल्कुल ब्रैंड न्यू टीम हैं। बीते सीजन में हमारे पास सात विदेशी खिलाड़ी थे। हमने छह को बदल दिया। हम अपने घरेलू खिलाड़ियों से खुश हैं। अब हम नए सीजन में नई तैयारी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। हम सीजन-4 की सफलता को दोहराना चाहते हैं।”

ग्रेगरी ने कहा कि उन्हें आशा है कि उनकी नई नवेली टीम 2017-18 सीजन की अपनी मनोदशा को फिर से पाएगी और फिर से खिताब तक पहुंचेगी जबकि लोबेरा अपनी टीम के साथ बीते सीजन में खिताब से एक कदम दूर रहने के बाद अब एक बार फिर ट्रॉफी तक पहुंचना चाहेंगे।

राज

वार्ता

More News
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 10:07 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

26 Apr 2024 | 8:39 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) टोक्यो ओलंपियन नेत्रा कुमानन ने शुक्रवार को फ्रांस के हायरेस में ‘लास्ट चांस रेगाटा’ में ओलंपिक क्वालीफायर के नौकायन मुकाबले में भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया।

see more..
रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

26 Apr 2024 | 8:34 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पिछले लगातार दो मुकाबलों में हराने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) शनिवार को अपने घरेलू मैदान में मजबूत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

see more..
image