States » RajsthanPosted at: May 14 2022 9:22PM कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे पा रही सरकार : कांग्रेस

उदयपुर, 14 मई (वार्ता) कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया और इसकी कड़ी निंदा की।
कांग्रेस के चिंतन शिविर में आर्थिक मामलों की समिति के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि कांग्रेस कश्मीरी पंडित की हत्या की कड़ी निंदा करती है। उनका कहना था कि पार्टी कश्मीर में ही नहीं बल्कि देश के किसी भी हिस्से में किसी भी तरह की हत्या की निंदा करती है।
बाद में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कश्मीर में हुई हिंसा को भाजपा सरकार की नाकामी बताया और कहा कि वहां मनमानी चल रही है और किसी की बात नहीं सुनी जा रही है। उनका कहना था कि जम्मू कश्मीर पुलिस जनता की नहीं सुन रही है और हत्या का विरोध करने वालों से बलपूर्वक निपट रही है।
गौरतलब है कि गत गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में तहसील कार्यालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। राहुल की हत्या के विरोध में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया था।
अभिनव.संजय
वार्ता