Friday, Apr 26 2024 | Time 23:14 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चिकित्सा महाविद्यालय एवं एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयत्नशील : मंत्री

चिकित्सा महाविद्यालय एवं एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयत्नशील : मंत्री

पटना 16 जुलाई (वार्ता) बिहार सरकार ने आज स्वीकार किया कि राज्य में चिकित्सा महाविद्यालयों एवं एमबीबीएस सीटों की संख्या कुछ प्रदेशों की तुलना में कम है लेकिन सरकार इस दिशा में सुधार को लेकर लगातार प्रयत्नशील है।

विधान परिषद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के केदारनाथ पांडे के ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वर्ष 2018 में राज्य में सरकारी प्रक्षेत्र में कुल चिकित्सा महाविद्यालय एवं निजी क्षेत्र में तीन चिकित्सा महाविद्यालय कुल 12 चिकित्सा महाविद्यालय थे, जिनमें सरकारी प्रक्षेत्र के सीटों की संख्या 950 एवं निजी क्षेत्र में 350 कुल 1300 एमबीबीएस की सीटें थीं।

श्री पांडे ने बताया कि वर्ष 2019 में राज्य में निजी क्षेत्र में मधुबनी एवं सहरसा जिले में दो नए चिकित्सा महाविद्यालय की मान्यता केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है, जिनकी नामांकन क्षमता क्रमश: 150 और 100 एमबीबीएस सीटों की है। इस तरह वर्ष 2019 में प्रदेश में चिकित्सा महाविद्यालयों की कुल संख्या 14 हो गई है।

उपाध्याय सूरज

जारी (वार्ता)

image