Friday, Apr 26 2024 | Time 19:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रतिबद्ध: मोदी

सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रतिबद्ध: मोदी

मदुरै, 27 जनवरी (वार्ता) लोगों काे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कारगर पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां तमिलनाडु के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और कहा कि केंद्र देश के सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री मोदी ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की उत्थान परियोजनाओं के तहत मदुरै के राजाजी मेडिकल कॉलेज, तंजावुर मेडिकल कॉलेज तथा तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर-स्पेशियलिटी खंडों का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने एक पट्टिका का अनावरण कर एम्स के निर्माण की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. सी विजयभास्कर और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने श्री मोदी की अध्यक्षता में गत वर्ष 17 दिसंबर को मदुरै के थोप्पुर में एम्स निर्माण को स्वीकृति प्रदान की थी। बाद में वित्त वर्ष 2015-16 के केंद्रीय बजट में इस एम्स की स्थापना की घोषणा की गयी।

इसके निर्माण, संचालन तथा रखरखाव पर पर कुल 1264 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। एम्स की पूरी लागत केंद्र सरकार वहन करेगी। इसका निर्माण 45 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है यानी यह सितंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

संजय.यामिनी

जारी.वार्ता

More News
मोदी घबरा गये हैं, उनकी आंखों से जल्द ही निकलेंगे आंसू: राहुल

मोदी घबरा गये हैं, उनकी आंखों से जल्द ही निकलेंगे आंसू: राहुल

26 Apr 2024 | 7:20 PM

विजयपुरा, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मौजूदा लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संभावनाओं को लेकर घबराहट के लक्षण नजर आ रहे हैं।

see more..
image