Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
खेल


बल्लेबाजों के दम पर अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब की शानदार जीत

बल्लेबाजों के दम पर अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब की शानदार जीत

लखनऊ, 03 फ़रवरी (वार्ता) प्रियम गर्ग (59), मोहम्मद सैफ (47) और अजित वर्मा (44) की धमाकेदार पारी से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से पराजित किया।

चौक स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज निखिल गुप्ता (48) ने जुझारू पारी खेली लेकिन उनके जोड़ीदार उदय तिवारी एक रन बनाकर चलते बने। तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान अभिषेक कौशल ने निखिल गुप्ता के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन की मजबूत साझेदारी की। अभिषेक कौशल ने 83 गेंदों पर सात चौके से शानदार 74 रन की पारी खेली जबकि निखिल गुप्ता ने 71 गेंदों पर सात चौके से 48 रन का योगदान दिया।

अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब से संदीप यादव और अंकुर चौहान ने तीन-तीन विकेट हासिल किये जबकि मोहम्मद सैफ को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने 29.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज अजित वर्मा (44) और आंजनेय सूर्यवंशी (39) ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 84 रन की साझेदारी कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। अजित वर्मा ने 44 गेंदों पर छह चौके व एक छक्के से 44 रन की तेज पारी खेली जबकि आंजनेय सूर्यवंशी ने 34 गेंदों पर तीन चौके व दो छक्के से 39 रन बनाये।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे प्रियम गर्ग और मोहम्मद सैफ ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। प्रियम गर्ग ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर पांच चौके व तीन छक्के से 59 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद सैफ ने 42 गेंदों पर छह चौके व एक छक्के से नाबाद 47 रन का अहम योगदान दिया।

प्रदीप

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image