Friday, Apr 26 2024 | Time 09:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


त्याग एवं बलिदान की अनूठी गाथा है गुरू गोविन्द सिंह जी का व्यक्तित्व : चौहान

त्याग एवं बलिदान की अनूठी गाथा है गुरू गोविन्द सिंह जी का व्यक्तित्व : चौहान

पटना, 02 जनवरी (वार्ता) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज कहा कि सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का समस्त व्यक्तित्व एवं कृतित्व संघर्ष, समर्पण, त्याग, बलिदान और मानवता की सेवा की अनूठी गाथा है।

श्री चौहान ने आज दशमेश गुरू श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के ‘353वें ‘प्रकाश पर्व’ के अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब एवं बाल लीला गुरूद्वारा, मैनी संगत, पटना साहिब पहुंचकर मत्था टेका तथा बिहार की प्रगति एवं राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

राज्यपाल ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का समस्त व्यक्तित्व एवं कृतित्व संघर्ष, समर्पण, त्याग, बलिदान और मानवता की सेवा की अनूठी गाथा है। गुरू के महान व्यक्तित्व और चिन्तन में धर्म, संस्कृति और स्वदेश की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को न्योछावर करने का अन्यतम उदाहरण सम्मिलित है तथा विदेशी आक्रमणकारियों के भय से त्रस्त भारतीय समाज को जगानेवाली प्रखर हुंकार समाहित है।

सतीश सूरज

जारी वार्ता

image