Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:47 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


देश के सिनेमा को समर्पित है गुटर-गुटरगूं :अस्मिता शर्मा

देश के सिनेमा को समर्पित है गुटर-गुटरगूं  :अस्मिता शर्मा

मुंबई, 12 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड के साथ ही टीवी पर अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली जानी-मानी अभिनत्री अस्मिता शर्मा का कहना है कि उनकी फिल्म गुटर-गुटरगूं बिहार के सिनेमा को समर्पित है। अस्मिता शर्मा निर्मित-अभिनीत और प्रतीक शर्मा निर्देशित फिल्म गुटर-गुटरगूं कई राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की जा चुकी है। यह फिल्म अपने व्यापक रिलीज की तैयारी में है, इसी सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली तथा पटना में इसका विशेष प्रदर्शन किया गया। फिल्म अब राजस्थान में प्रदर्शित होने वाली है। स्टार प्लस पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक मन की आवाज प्रतिज्ञा में अपने किरदार ठकुराइन के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर चुकी अस्मित शर्मा ने फिल्म गुटर-गुटरगूं की चर्चा करते हुये ने कहा “गुटर-गुटरगूं सम्पूर्ण रूप से देश का सिनेमा है। इस फिल्म में अभिनय करने वाले अधिकांश कलाकार पटना रंगमच के है। फिल्म की पूरी शूटिंग जहानाबाद के पंडुई गाँव में हुई है, जो मेरा पैतृक गाँव है। मैं खुद पटना रंगमच का हिस्सा रही हूँ । फिल्म के निर्देशक प्रतीक ने मुझ पर भरोसा करते हुए दो-तीन महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जिसके तहत इस फिल्म का कथा, पटकथा से लेकर संवाद लेखन भी मैंने किया। निर्माता के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली । आर माधवन की फिल्म रामजी लंदन वाले में काम कर चुकी अस्मिता ने कहा “गुटर-गुटरगूं संभवतः महिलाओं के लिए शौच समस्या पर पहली बार बनी फीचर फिल्म है। इस मुद्दे को लेकर संदेशात्मक होने के साथ साथ मनोरंजक फीचर फिल्म बनाना मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। फिल्म के जरिये यह दिखाने की कोशिश की गयी है कि फिल्म में केवल पति पत्नी का आपसी प्रेमालाप नहीं है, यह देश के साथ किया गया ऐसा संवाद है जो महिलाओं के साथ हो रहे दोयम दर्जे के व्यवहार पर प्रश्न चिह्न लगाता है। महँगे से मँहगे मोबाइल फोन लेकर हम कितने ही आधुनिक क्यों न हो गये हों लेकिन अभी भी हमारे देश में जहाँ तक महिलाओं के स्वाभिमान और सम्मान का सवाल है,उसे नज़रअन्दाज़ किया जाता है। फिल्म गुटर गुटरगूं की उगन्ती की तरह देश की करोड़ों उगन्तियाँ भेदभाव की शिकार हैं। उनके साथ गाँवों में दोयम दर्जे का बर्ताव होता है। उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिये गाँवों में कोई गम्भीर नहीं है। ” गौरतलब है कि गुटर-गुटरगूं में अस्मिता शर्मा के अलावा चन्द्रशेखर, सुखविंदर चहल, राकेश पाण्डेय ने भी अहम भूमिका निभायी है। 

More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image