Friday, Apr 26 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
खेल


जयपुर में पटना से भिड़ेगा हरियाणा

जयपुर में पटना से भिड़ेगा हरियाणा

जयपुर, 22 सितम्बर (वार्ता) हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में जयपुर लेग के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीन बार की चैमिपयन पटना पाइटरेट्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी।

हरियाणा को अपने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम के रेडर प्रशांत कुमार राय का मानना है कि लगातार जीत के बाद एक हार से टीम के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पडेगा।

प्रशांत ने कहा, “लगातार जीत के बाद एक हार से टीम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। पटना पाइरेटस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में हम डिफेंस में सुधार करना चाहेंगे। बंगाल के खिलाफ दूसरे हाफ में हमने अच्छी वापसी की थी, लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की थी, जिसे हम अगले मैच में सुधारेंगे।”

लीग के इतिहास में पटना पाइरेटस के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लीग के अब तक के पिछले दो मुकाबलों में हरियाणा ने पटना को पटका है। हरियाणा स्टीलर्स ने इस सीजन की शुरूआत में पटना को 35-26 से और पिछले सीजन में 43-32 से हरा दिया था। टीम चाहेगी कि अब वे इस रिकॉर्ड को आगे भी कायम रखे।

हरियाणा स्टीलर्स को पटना पाइरेटस के रेडर प्रदीप नरवाल और ईरान के मोहम्मद ईस्माइल मगसौदलु से बचकर रहना होगा। प्रशांत ने हालांकि कहा कि टीम कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहती है और जीत दर्ज करने के लिए सामूहिक प्रयास करती है।

प्रशांत ने कहा, “इस सीजन की शुरूआत में हमने पटना के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन अगला मैच एक नया मैच होगा। इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करेंगे और जीत दर्ज करेंगे। पटना के पास कुछ अच्छे रेडर हैं, लेकिन एक टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहती है। जीत के लिए टीम को अपना सामूहिक योगदान देना होता है। पटना पाइरेटस के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए हमारे पास रणनीति होगी।”

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टीलर्स की नजरें शीर्ष दो स्थान पर रखकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना है। उन्होंने कहा, “इस समय हमारा लक्ष्य शीर्ष दो स्थान पर रहना है। शीर्ष दो स्थान पर रहने के बाद हम सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकते हैं।”

राज

वार्ता

More News
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 10:07 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

26 Apr 2024 | 8:39 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) टोक्यो ओलंपियन नेत्रा कुमानन ने शुक्रवार को फ्रांस के हायरेस में ‘लास्ट चांस रेगाटा’ में ओलंपिक क्वालीफायर के नौकायन मुकाबले में भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया।

see more..
रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

26 Apr 2024 | 8:34 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पिछले लगातार दो मुकाबलों में हराने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) शनिवार को अपने घरेलू मैदान में मजबूत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

see more..
image