Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मेयर सौम्या गुर्जर मामले में उच्च न्यायालय 28 जून को सुनायेगा फैसला

मेयर सौम्या गुर्जर मामले में उच्च न्यायालय 28 जून को सुनायेगा फैसला

जयपुर 25 जून (वार्ता) राजस्थान में नगर निगम ग्रेटर जयपुर से निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के मामले में उच्च न्यायालय 28 जून को अपना फैसला सुनाएगा। इस फैसले के साथ ही सौम्या के साथ-साथ कार्यवाहक मेयर शील धाभाई के भाग्य का भी फैसला होगा।

राज्य सरकार ने सौम्या गुर्जर के निलंबन के बाद उनके स्थान पर शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर के तौर पर नियुक्त किया है। दूसरी तरफ सौम्या गुर्जर के साथ निलंबित हुए तीन अन्य पार्षदों के मामले में उच्च न्यायालय में आज होने वाली सुनवाई एक जुलाई तक के लिए टल गई। न्यायालय ने इस मामले में राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए एक जुलाई का समय दिया है।

गौरतलब है कि चार जून को नगर निगम मुख्यालय में आयुक्त के साथ हुए विवाद के दूसरे दिन यानी छह जून को सरकार ने सौम्या गुर्जर को मेयर पद के अलावा तीन अन्य पार्षद अजय सिंह, पारस जैन और शंकर शर्मा को निलंबित कर दिया था। सरकार के इसी फैसले को सौम्या गुर्जर ने राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती थी, जिस पर 14 जून को हुई सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इस बीच राज्य सरकार ने सौम्या गुर्जर के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू करवा दी है। इसके लिए विधि विभाग की एक अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। वहीं ज्योति नगर थाना पुलिस ने भी सौम्या गुर्जर, निलंबित तीनों पार्षदों व एक अन्य के खिलाफ आयुक्त संग हुई मारपीट और अभद्रता मामले में कोर्ट में चालान पेश किया है। पुलिस ने इस मामले में राजकार्य में बाधा और अपराध किया जाना माना है।

पारीक रामसिंह

वार्ता

image