Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुंडेश्वरी मंदिर की जीर्ण-शीर्ण हालत पर उच्च न्या. ने सरकार से मांगा जवाब

मुंडेश्वरी मंदिर की जीर्ण-शीर्ण हालत पर उच्च न्या. ने सरकार से मांगा जवाब

पटना 12 जुलाई (वार्ता) पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के कैमूर जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीन संरक्षित मुंडेश्वरी मंदिर की जीर्ण-शीर्ण स्थिति पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

न्यायमूर्ति ज्योति शरण और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खण्डपीठ ने आज यहां मुंडेश्वरी मंदिर की जीर्ण-शीर्ण हालत को लेकर गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य के मुख्य सचिव, पर्यटन विभाग, युवा, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव के साथ ही एएसआई पटना के निदेशक से जवाब तलब किया है। खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 09 अगस्त 2019 तय की है।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुमित कुमार सिंह ने खंडपीठ को बताया कि वर्ष 1902 में ही इस मंदिर को तत्कालीन पुरातत्व विभाग ने संरक्षण के लिये अपने अधीन ले लिया था। एक शताब्दी बाद आज यह मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और देवताओं की मूर्ति के टुकड़े मंदिर परिसर में बिखरे पड़े हैं।

खंडपीठ ने पुरातत्व स्थल की बदहाली को गम्भीर मानते हुए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में जवाब मांगा है ।

सं सूरज शिवा

वार्ता

image