खेलPosted at: Dec 26 2021 6:11PM शुभम के नाबाद शतक से हिमाचल पहली बार बना विजय हजारे चैंपियन

जयपुर, 26 दिसंबर (वार्ता) सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर शुभम अरोड़ा (नाबाद 136) के शानदार शतक से हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में रविवार को वीजेडी पद्धति के तहत 11 रन से हराकर पहली बार खिताब जीतकर इतिहास बना दिया। शुभम अपने नाबाद शतक और तीन कैच लपकने के लिए मैन ऑफ द मैच बने।
हिमाचल का यह पहला फ़ाइनल था और उसने पांच बार के चैंपियन तमिलनाडु को पराजित कर दिया। तमिलनाडु ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (116) के आतिशी शतक से 49.4 ओवर में 314 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि हिमाचल ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 299 रन बना लिए थे जबकि इस समय लक्ष्य 289 रन था।
लक्ष्य काफी बड़ा था लेकिन शुभम ने कमाल की शतकीय पारी खेलते हुए 131 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बनाये और टीम को जीत दिलाई। हिमाचल ने 60 रन की ठोस शुरुआत के बाद 96 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन शुभम ने अमित कुमार के साथ 148 रन की मजबूत साझेदारी की। अमित ने 79 गेंदों पर 76 रन में छह चौके लगाए।
शुभम को इसके बाद कप्तान ऋषि धवन के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 55 रन जोड़े। इस साझेदारी में धवन ने मात्र 23 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 42 रन बनाये।
हिमाचल ने तमिलनाडु की मजबूत टीम को चौंकाते हुए खिताब जीता। कप्तान ऋषि धवन ने जैसे ही विजेता ट्रॉफी ग्रहण की हिमाचल के सभी खिलाड़ियों ने नाचते हुए इस जीत का जश्न मनाया।
इससे पहले शतकधारी कार्तिक ने तमिलनाडु को चार विकेट पर 40 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और बाबा इंद्रजीत (80) के साथ पांचवें विकेट के लिए 202 रन की शानदार साझेदारी की । कार्तिक ने 103 गेंदों पर 116 रन में आठ चौके और सात छक्के लगाए। बाबा इंद्रजीत ने 71 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाये।
शाहरुख़ खान ने मात्र 21 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन की आतिशी पारी खेली। कप्तान विजय शंकर ने मात्र 16 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। पंकज जसवाल ने 59 रन पर चार विकेट और ऋषि धवन ने 62 रन पर तीन विकेट लिए।
राज
वार्ता