Friday, Apr 26 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के साहित्यकार एवं पत्रकार होंगे सम्मानित

हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के साहित्यकार एवं पत्रकार होंगे सम्मानित

बाड़मेर 30 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ,जोधपुर द्वारा राज्यस्तरीय कथा अलंकरण श्रृंखला के अन्तर्गत इस वर्ष हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के आठ साहित्यकारों, दो पत्रकारों एवं दो साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादकों को अलंकृत किया जाएगा।

कथा संस्थान के सचिव साहित्यकार मीठेश निर्मोही ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष प्रो जहूर खां मेहर, निदेशक चैनसिंह परिहार और उन्होंने संयुक्त रूप से यह घोषणा की। इसके तहत इस वर्ष हिन्दी एवं राजस्थानी के जाने-माने लेखक तथा दूरदर्शन के पूर्व निदेशक नंद भारद्वाज को उनके समग्र सर्जन कर्म (कविता,कथा,आलोचना,संपादन एवं अनुवाद) पर सूर्यनगर शिखर सम्मान, हिन्दी के सुप्रतिष्ठ कवि कैलाश मनहर को (जयपुर ) को उनके कविता संग्रह, उदास आंखों में उम्मीद पर नन्द चतुर्वेदी कविता सम्मान, हिन्दी के सुप्रतिष्ठ कथाकार रत्नकुमार सांभरिया (जयपुर) को उनके कहानी संग्रह-एयरगन का घोड़ा पर पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेरी कथा सम्मान, हिन्दी के ही सुप्रतिष्ठ कथाकार मुरलीधर वैष्णव को उनके समग्र कहानी सर्जन-(कहानी, लघुकथा एवं बाल कथा) पर रघुनंदन त्रिवेदी कथा सम्मान घोषित किया गया है।

इसी तरह राजस्थानी के ख्यातनाम कवि एवं अनुवादक डॉ.उम्मेद गोठवाल (चूरू ) को उनके कविता संग्रह ..पेपलौ चमार ..पर ..सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान जाने माने कथाकार डाॅ.मदन सैनी (डूंगरगढ़) को उनके समग्र कहानी लेखन पर सांवर दइया कथा सम्मान तथा सुप्रतिष्ठ व्यंग्यकार एवं अनुवादक शंकर सिंह राजपुरोहित (बीकानेर) को गुजराती के प्रख्यात कथाकार रघुबीर चैधरी के गुजराती से राजस्थानी में अनूदित उपन्यास ..ऊपरवास - तीन कथावां.. पर ड़ॉ. नारायणसिंह भाटी अनुवाद सम्मान ..उर्दू के सुप्रतिष्ठ शाइर एवं अनुवादक डाॅ.निसार राही (जोधपुर) को उनके कविता संग्रह ..आस्मां अहसास.. पर मख्मूर सईदी कविता सम्मान घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह जाने माने पत्रकार त्रिभुवन (दैनिक भास्कर) को गोवर्द्धन हेड़ाऊ रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान ..एवं चंदनसिंह भाटी (यूएनआई) एवं महानगर टाइम्स के संवाददाता को ..चंद्रशेखर अरोड़ा रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान..तथा हिन्दी की साहित्यिक त्रैमासिक पत्रिका सृजन कुंज के यशस्वी संपादक एवं साहित्यकार डाॅ. कृष्ण कुमार आशु (श्री गंगानगर ) को प्रकाश जैन साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान तथा राजस्थानी त्रैमासिक राजस्थली के संपादक एवं साहित्यकार श्याम महर्षि को पारस अरोड़ा अपरंच साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किये जाने की घोषणा की गई है।

भाटी रामसिह

वार्ता

image