Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:12 Hrs(IST)
image
राज्य


हुड्डा और दलाल के दुष्कर्म पीड़िता से जबरन मिलने पर सरकार गम्भीर

हुड्डा और दलाल के दुष्कर्म पीड़िता से जबरन मिलने पर सरकार गम्भीर

चंडीगढ़, 17 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि चिकित्सकों की अनुमति के बिना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक करण दलाल के रेवाड़ी दुष्कर्म पीड़िता से जबरन मिलने तथा डॉक्टरों को धमकाने को सरकार ने गम्भीरता से लिया है।

श्री विज ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जांच के पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मना करने और यह बताने पर कि पीड़ित लड़की बातचीत करने योग्य नहीं है फिर भी श्री हुड्डा और श्री दलाल अस्पताल में घुस कर पीड़िता से मिले हैं जो न केवल प्रोटोकॉल के विपरीत है बल्कि इन्होंने सम्बंधित चिकित्सकों को भी धमकाया है जो अराजकता फैलाने का प्रयास करने के समान है।



स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की अनुमति के बिना तो पुलिस और जांच टीम तक पीड़ित के ब्यान नहीं ले सकती है लेकिन इन नेताओं ने सभी नियमों को ताक पर रख गया। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर नियमों की अवहेलना की है जोकि सरासर गलत है।

रमेश1932

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image