Friday, Apr 26 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में दो दिन में करीब पौने दो लाख लोगों को कोरोना की प्रिकॉशन डोज लगी

राजस्थान में दो दिन में करीब पौने दो लाख लोगों को कोरोना की प्रिकॉशन डोज लगी

जयपुर 11 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सोमवार से शुरू किए गए प्रिकॉशन डोज के तहत दो दिनों में प्रदेश में लगभग पौने दो लाख लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार आज सायं साढ़े पांच बजे तक इन दो दिनों में एक लाख 74 हजार 646 लोगों को प्रिकाॅशन डोज लगी। इनमें एक लाख चार हजार 353 हैल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 70 हजार 293 साठ साल से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी शामिल हैं।

दूसरे दिन मंगलवार को राज्य में 75 हजार 434 प्रिकॉशन डोज लगे। जिनमें 44 हजार 629 हैल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 30 हजार 805 साठ साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की तीसरी खुराक लगी।

राज्य में इस श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या लगभग 24.15 लाख है।

जोरा

वार्ता

image