Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:17 Hrs(IST)
image
खेल


भारत ने ओलम्पिक चैंपियन इंग्लैंड से खेला 1-1 का ड्रा

भारत ने ओलम्पिक चैंपियन इंग्लैंड से खेला 1-1 का ड्रा

लंदन, 21 जुलाई (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए मेजबान, विश्व की दूसरे नंबर की टीम और ओलम्पिक चैंपियन इंग्लैंड से 1-1 का ड्रा खेला और अंक बांट लिए।

विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की टीम भारत ने मैच में सराहनीय प्रदर्शन किया और अपने से रैंकिंग में आठ स्थान ऊपर की टीम इंग्लैंड के माथे पर पसीना ला दिया।

भारत ने मैच में नेहा गोयल के 25वें मिनट में किये गए मैदानी गोल से बढ़त बनायी। भारत के हमले पर नेहा ने गोल के पास मिली गेंद को हल्के पुश से गोल में पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने भारतीय गोल पर रेफरल मांगा लेकिन उनका रेफरल खारिज हो गया। इंग्लैंड ने 54वें मिनट में जाकर लिली ओसले के पेनल्टी कार्नर पर किये गोल से बराबरी हासिल कर ली।

भारत ने इंग्लैंड के गोल से पहले अपनी बढ़त दोगुनी करने का सुनहरा मौका हासिल किया था लेकिन भारतीय प्रयास गोल के पास से निकल गया। भारतीय गोलकीपर सविता ने मैच में कई शानदार बचाव किये और इंग्लिश खिलाड़ियों को गोल करने से रोके रखा।

सातवीं बार विश्व कप खेल रही भारतीय टीम से किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह मेजबान टीम को इतना संघर्ष कराएगी लेकिन अनुभवी फॉरवर्ड रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने पूल बी के इस मैच में हर लिहाज से जांबाज प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड ने भारतीय टीम को इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक मुकाबले में 6-0 से हराया था। लेकिन भारतीय टीम इस बार विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करने से छह मिनट दूर रह गयी। इंग्लैंड की खिलाड़ियों ने मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद राहत की सांस ली। इंग्लैंड ने मैच में आठ पेनल्टी कार्नर हासिल किये और आठवें पेनल्टी कार्नर पर बराबरी हासिल की।

भारत का विश्व की 16 वें नंबर की टीम आयरलैंड से 26 जुलाई को और सातवें नंबर की टीम अमेरिका से 29 जुलाई को मुकाबला होगा।

इससे पहले ग्रुप सी के एक अन्य मुकाबले में जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से पराजित किया।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image