Friday, Apr 26 2024 | Time 21:46 Hrs(IST)
image
खेल


इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच मुकाबला ड्रा

इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच मुकाबला ड्रा

लिंकन, 10 फरवरी (वार्ता) शुभमन गिल (136) और अजिंक्या रहाणे (नाबाद 101) के शानदार शतकों से भारत ए ने और न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पहली पारी में पांच विकेट पर 467 रन बनाए जिससे मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ।

इंडिया ए की तरफ से शुभमन ने 190 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 136 रन बनाए और रहाणे ने 148 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि विजय शंकर ने 103 गेंदों में नौ चौके के सहारे 66 रन बनाए। इसके अलावा हनुमा ने 73 गेंदों में नौ चौके के सहारे 59 रन और पुजारा ने 53 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा।

इससे पहले पुजारा और शुभमन ने चौथे दिन का खेल शुरु होने पर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 139 रन की बड़ी साझेदारी हुई। पुजारा नाथन जी स्मिथ की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और यह साझेदारी टूट गयी। पुजारा के आउट होने के बाद शुभमन ने रहाणे के साथ साझेदारी शुरु की लेकिन यह साझेदारी सिर्फ 38 रन तक ही चल सकी और शुभमन इडी नट्टल की गेंद पर टिम सेफर्ट को कैच थमा बैठे।

इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रहाणे ने शंकर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 120 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। शंकर के आउट होने के बावजूद रहाणे क्रीज पर टिके रहे और भारत को 81 रन की बढ़त दिला दी लेकिन आखिरी दिन होने के कारण मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड की ओर से नट्टल ने 98 रन देकर दो विकेट और जी स्मिथ ने 54 रन तथा ब्लेयर टिकनर ने 71 रन देकर एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ए ने पहली पारी में डेरिल मिशेल के 222 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 103, ग्लेन फिलिप्स के 65 और विकेटकीपर बल्लेबाज डेन क्लेवर के 53 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

शोभित

वार्ता

More News
नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

26 Apr 2024 | 8:39 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) टोक्यो ओलंपियन नेत्रा कुमानन ने शुक्रवार को फ्रांस के हायरेस में ‘लास्ट चांस रेगाटा’ में ओलंपिक क्वालीफायर के नौकायन मुकाबले में भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया।

see more..
रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

26 Apr 2024 | 8:34 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पिछले लगातार दो मुकाबलों में हराने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) शनिवार को अपने घरेलू मैदान में मजबूत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

see more..
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

26 Apr 2024 | 7:45 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image