Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:23 Hrs(IST)
image
खेल


इंडिया बी और आस्ट्रेलिया ए में होगा खिताबी मुकाबला

इंडिया बी और आस्ट्रेलिया ए में होगा खिताबी मुकाबला

बेंगलुरू, 27 अगस्त (वार्ता) इंडिया बी और इंडिया ए टीमों को सोमवार को क्रमश: आस्ट्रेलिया ए और दक्षिण ए के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस चतुष्कोणीय एकदिवसीय सीरीज का खिताबी मुकाबला इंडिया बी और आस्ट्रेलिया ए के बीच बुधवार को होगा।

चार टीमाें के इस टूर्नामेंट में इंडिया बी और आस्ट्रेलिया ए के एक बराबर 12-12 अंक रहे। लेकिन इंडिया बी टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर रही। बुधवार को ही तीसरे स्थान के लिये दक्षिण अफ्रीका ए और इंडिया ए के बीच मुकाबला होगा जिनके नौ नौ अंक है।

इंडिया बी ने कप्तान मनीष पांडे की नाबाद 117 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 276 रन बनाये। आस्ट्रेलिया ने जब 24.1 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाये थे तब बारिश आने के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल शुरू होने पर आस्ट्रेलिया को 40 ओवर में 247 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 248 रन बनाकर डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच विकेट से मैच जीत लिया।

आस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 93 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की मैच विजयी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। जैक विल्डरमथ ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन ठोके। इससे पहले इंडिया बी की पारी में मनीष ने 109 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये।

टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने भारत ए को 74 गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। इंडिया ए की टीम 37.3 ओवर में 157 रन पर सिमट गयी। संजू सैमसन और दीपक चाहर ने क्रमश: 36 और 38 रन बनाये। डेन पैटरसन ने मात्र 19 रन देकर पांच विकेट झटके।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 37.4 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। अोपनर पीटर मलान ने

सर्वाधिक 47 रन बनाये। खलील अहमद ने 45 रन पर तीन विकेट लिये। डेन पैटरसन मैन ऑफ द मैच बने।

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image